
koriya news : कोरिया जिले के सिद्ध बाबा घाट स्थित मंदिर का है जहां श्याम दास त्यागी के अधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन जिला कोरिया के जिला संगठन सचिव संतोष सोनी एवं पदाधिकारियों के द्वारा उक्त मामले को लेकर गंभीरता से उठाया गया था जिस पर कार्रवाही करते हुये कलेक्टर कोरिया ने जांच के आदेश दे दिये है। उक्त जांच आदेश दिए जाने से संलिप्त अधिकारियों में हडकंप सा मच गया है गौरतलब है कि उक्त मामला एक साधवी के अधिकारों के हनन का है.

जाहां पर विगत दिनों से एक व्यक्ति जो फर्जी समिति बना कर सिद्वबाबा राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बगल में स्थित भूमि जिसका पी0ओ0आर नं 3587/23 दिनांक 18/11/1986 जो वन विभाग की है। स्थित मंदिर की देखभाल श्याम दास त्यागी तथा उनके गुरू नरहरि दास त्यागी के साथ एवं अन्य साधुओं के साथ रहा करते थे। उक्त वन भूमि में स्थित हनुमान एवं षिव मंदिर में बतौर पुजारी रहते थे।
मौजूद साधवी श्याम दास त्यागी को मारपीट करके बलपूर्वक वहा से भगा दिया गया। सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गजाधर मिश्रा आ0 रामचंद्र चनवारीडाड, सिंह पेट्रोल पंप के आसपास का निवासी है जिसका पूर्व मे अपराधिक गतिविधियों से नाता रहा है।
वर्ष 2004 के बाद से गजाधर मिश्रा एवं गोपाल चौधरी व सहयोगियों के द्वारा मंदिर में कब्जा कर लिया गया और पुजारी बन कर बैठ गये। पुजारी बनकर बैठने के बाद से मनमानी और धांधली शुरू कर दी गई और आस-पास के वृक्षों की कटाई कर दी गई मंदिर के अंर्तगत बने साध्वी की तपोभूमि कुटिया एवं बाण्उडरी वॉल को तोडा गया। मंदिर के नाम से एकत्रित दान राशि का भी गमन किया गया जिसका कोई आर्डिट रिपोर्ट तक नही है कहा जाए तो लगभग 16 वर्षो तक जनता के सार्वजनिक पैसे का गमन भी कर लिया गया। मामला अब जिलादण्डाधिकारी के कार्यालय में लंबित है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने न्यायोचित कार्रवाही की मांग की है।