Saturday, June 29, 2024
HomePoliticalKorba Loksabha Election News: कोरबा सीट हुई हाईप्रोफाइल.. पहली बार नजर आएगा...

Korba Loksabha Election News: कोरबा सीट हुई हाईप्रोफाइल.. पहली बार नजर आएगा नारीशक्ति का रण!.. ज्योत्सना का नाम लगभग तय, ऐलान की औपचारिकता बाक़ी

- Advertisement -

कोरबा: कांग्रेस की दिल्ली में मीटिंग जारी हैं। सीईसी देशभर में होने वाले आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही हैं। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी फ़िलहाल जिस राज्य के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रही हैं उनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रेश प्रमुख है। छत्तीसगढ़ के लिए सीईसी ने दो दिन का समय दिया था। गुरूवार और आज शुक्रवार। इन दो दिनों के भीतर सभी 11 सीटों के लिए नाम फाइनल किये जाने थे। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की कल की बैठक में 11 में से 6 नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। (Korba Loksabha Election 2024 Candidates Latest News) इनमें राजधानी रायपुर सीट समेत राजनांदगांव, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा और महासमुंद शामिल हैं जबकि पांच शेष सीटों पर आलाकमान राज्य के नेताओ से आज चर्चा करेगी। सम्भावना हैं कि देर शाम या रात तक सूची भी जारी कर दी जाएँ।

बात छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी यानि कोरबा लोकसभा सीट की करें तो यहां कांग्रेस अपने सांसद को रिपीट करने जा रही हैं। यहाँ से सीटिंग सांसद ज्योत्सना महंत फिर से एक बार मैदान में होगी। उनका नाम लगभग तय माना जा रहा हैं। उनका नाम तय होने के पीछे भाजपा के रणनीति का भी प्रभाव हैं। भाजपा ने यहाँ से आश्चर्यजनक रूप से दिग्गज महिला नेत्री सरोज पांडेय को उतारा हैं। भाजपा के इसी गेम प्लान ने कांग्रेस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया और इस तरह से कांग्रेस भी यहाँ से एक बार फिर अपनी महिला नेत्री को उतारने का मन बना चुकी हैं। दिल्ली में आलकमान से राज्य के जो नेता विचार-विमर्श कर रहे हैं उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी प्रमुख दीपक बैज के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत खुद मौजूद हैं।

Also read : RAIPUR BREAKING : जिले में नवीन अधिकारियों की हुई पदस्थापना, देखे सूची

बात करें पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव की तो यहाँ से पहली बार किसी पार्टी ने महिला को टिकट दिया था। तब कांग्रेस राज्य में सत्ता में थी। पार्टी ने ज्योत्सना महंत को सियासत में लाते हुए उन्हें मौक़ा दिया था। ज्योत्सना महंत भी पार्टी के इन उम्मीदों पर खरा उतरी और प्रदेश में पार्टी की लाज बचाते हुए कोरबा सीट से फतह हासिल की। (Korba Loksabha Election 2024 Candidates Latest News) उन्होंने पिछले चुनाव में 5 लाख 23 हजार 310 वोट हासिल किये थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 4 लाख 97 हजार 61 वोट मिले थे। इस तरह 46 फ़ीसदी वोट पाकर ज्योत्सना महंत कोरबा की पहली महिला विधायक बनी थी। हालाँकि कांग्रेस के लिए 2024 में कोरबा पर पार पाना काफी चुनौती भरा होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पिछली बार कोरबा लोकसभा के तहत आने वाले 8 विधानसभाओं में से ज्यादातर कांग्रेस के पास थी लेकिन इस बार के विस चुनावों में पार्टी को इस इलाके में तगड़ा झटका लगा हैं। कांग्रेस कोरबा लोकसभा सीट के मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार और मरवाही में से सिर्फ एक यानि रामपुर ही जीत पाई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments