Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhजाने राजधानी की मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट "डॉ उमा चिंतल" का डॉक्टर बनने का...

जाने राजधानी की मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट “डॉ उमा चिंतल” का डॉक्टर बनने का सफर

- Advertisement -

डॉ उमा चिंतल फिजियोथेरेपिस्ट Dr Uma Chintal Physiotherapist, वर्तमान में बुढापारा रायपुर में कुशल फिजियोथैरेपी सेंटर Kushal Physiotherapy Center in Budhapara Raipur में कार्य कर रही है 

इनके जीवन का मकसद बना रोगियों को स्वस्थ करना , तो बचपन से ही इन्होने यह ठान लिया था। तो जानते है इनके डॉक्टर बनने  सफर कैसा रहा….

मैं बचपन से यही सुनती आई थी कि ‘डॉक्टर मतलब भगवान का दूसरा रूप’। माता-पिता भी मुझे डॉक्टर ही बनाना चाहते थे और उनसे प्रेरित होते हुए मेरी भी यही इच्छा थी। में अपनी पढाई महात्मा गाँधी स्कूल नागपुर से की है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मैंने प्रे-मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की दी जिसमे भौतिक चिकित्सा पाठ्यक्रम physiotherapy course सिलेक्शन लता मंगेशकर कॉलेज Lata Mangeshkar College से हो गया। 2000 बच्चों की काउंसिलिंग में मेरा चयन हुआ। जिसके बाद वर्ष 2005 में मैंने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी डिग्री हासिल की। साथ ही इसी दौरान कई ट्रेनिंग कोर्स किये, जिससे कई प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण किये जिससे मुझे विषय और उपचार को समझने में मदद मिली । आखिर कार कई रातों की नींद और कठिन परिश्रम करने के बाद मेरे नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा।

वर्ष 2007 में मुझे अधिक प्रेम करने वाला साथी मिला। जिनसे मैने सात फेरे लेकर एक बहुत ही प्यारे बंधन में बंध गई। मेरे दो जुड़वाँ बच्चे भी है। वर्ष 2012 में अपने प्रोफेशन में वापस जुड़ गई। और अब में राजधानी के सुप्रसिद्ध अस्पताल SRS और कुशल फिजियोथैरेपी सेंटर बुढापारा में अपने क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रही हु।

 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments