Wednesday, June 26, 2024
HomeTechnologyiPhone 16 Pro MAX डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक जानें पूरी डिटेल्स

iPhone 16 Pro MAX डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक जानें पूरी डिटेल्स

- Advertisement -

iPhone 16 Series: एप्पल हर साल सितंबर के महीने में अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करती है. इस साल यानी 2024 में एप्पल आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

read more : Google Flights की मदद से मिलेगी सस्ती फ्लाइट, इस ट्रिक से बुक करें टिकट

इस सीरीड में 4 आईफोन होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हो सकते हैं.

सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 16 सीरीज

इनमें से प्रो मॉडल्स वाले आईफोन ज्यादा महंगे होंगे और सबसे ज्यादा कीमत iPhone 16 Pro Max की होगी. इन सभी फोन को सितंबर 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन के सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की कुछ डिटेल्स लीक होनी शुरू हो चुकी है.

आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में वो सभी जानकारी बताते हैं, जो अभी तक इस फोन के बारे में पता चल चुकी हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

स्क्रीन साइज में होगा बदलाव

  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ पुराने आईफोन के प्रो मॉडल्स से ज्यादा बड़ा हो सकता है.
  • iPhone 16 Pro की स्क्रीन साइज 6.3 इंच हो सकती है.
  • iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच हो सकती है.
  • iPhone 16 की स्क्रीन साइज उतनी ही होगी, जितनी iPhone 15 की थी.
  • इस बार की iPhone 16 सीरीज की डिजाइन के मामले में स्क्रीन साइज के अलावा कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

प्रो मॉडल्स के लिए नई चिप्स

  • iPhone 16 Pro मॉडल्स के लिए एप्पल एक नई ए सीरीज की चिप्स डिजाइन कर रहा है. यह N3E 3-nanometer node पर बनी होगी.
  • iPhone 16 Pro की कार्यक्षमता, फंक्शन्स और परफॉर्मेंस में बेहतरी हो सकती है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है.

Action और Capture बटन

  • Action Button एक ऐसा फीचर है, जो पहले सिर्फ आईफोन के प्रो मॉडल्स (iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max) में मिलता था, लेकिन अब iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल्स में एक्शन बटन की सुविधा मिलेगी.
  • Capture Button के रूप में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स में एक एक्स्ट्रा फीचर भी आ सकता है, जिसके जरिए यूज़र्स सिर्फ कैप्चर बटन को दबाकर आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर पाएंगे.

पहले से भारी होंगे आईफोन के प्रो मॉडल्स

  • iPhone 16 Pro का वजन 194 ग्राम हो सकता है, जबकि iPhone 15 Pro का वजन 187 ग्राम था.
  • iPhone 16 Pro Max का वजन 225 ग्राम हो सकता है जबकि iPhone 15 Pro Max का वजन 221 ग्राम था.

कैमरा डिजाइन में बदलाव

  • अप्रैल में iPhone 16 सीरीज के चारों फोन की एक-एक डमी मॉडल्स लीक हुई थी, जिसमें फोन के डिजाइन का पचा चला था.
  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने डिजाइन का ही होगा, लेकिन iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल कर दिया गया है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments