
Kisan Andolan Live Updates: किसान आंदोलन (Farmers Protest) का आज 12वां दिन है. दिल्ली कूच को लेकर किसान 29 फरवरी को आखिरी फैसला करेंगे. किसान प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आगे के प्लान के बारे में बताया है. जानकारी के मुताबिक, आज प्रदर्शनकारी किसान कैंडल मार्च निकालेंगे. 25 फरवरी को युवाओं के साथ सेमिनार होगा. फिर 26 फरवरी को हर गांव में पुतला दहन किया जाएगा और 29 फरवरी को दिल्ली कूच पर मंथन करेंगे. किसान आंदोलन का हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए।
Sanjay Raut On Farmers: किसान की मौत पर संजय राउत
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि किसान की मौत हुई है, उस पर ब्रिटिश पार्लियामेंट में चर्चा हुई. लेकिन हमारे देश में चर्चा नहीं हुई. किसके आदेश पर उसपर गोली चलाई. गंभीर बात है. एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.