Wednesday, July 3, 2024
HomeNationalKargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- इस...

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- इस युद्ध में भारत को नहीं मिला था दुनिया का साथ

- Advertisement -

Rajnath Singh on Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने जम्मू (Jammu) में कारगिल युद्ध (Kargil War) में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत (India) अब एक ताकतवर देश बन गया है. सेना के जवानों की जितनी तारीफ की जाए कम है. कारगिल युद्ध में हमारी तीनों सेनाओं (Indian Army) के बीच समन्वय देखने को मिला.

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, “थल सेना के सपोर्ट में वायुसेना (Airforce) ने ऑपरेशन सफेद सागर चलाया तो जलसेना (Navy) ने अरब सागर में कराची तक पहुंचने वाले समुद्री रास्तों को अवरुद्ध करने में बड़ी भूमिका निभाई. पीओके हमारा है और पाकिस्तान बार-बार मार खाने के बाद बाज नहीं आ रहा है. साल 1965 और 1971 की जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और कारगिल युद्ध में भी भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. मैं आप लोगों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान ये दुस्साहस फिर से करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आशा है कि पाकिस्तान सद्बुद्धि से काम लेगा.”

कारगिल वार में नहीं मिला दुनिया का समर्थन

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इस वार में दुनिया का समर्थन भारत को नहीं मिला था लेकिन फिर भी भारत ने पूरी दम से इस युद्ध को लड़ा और जीत हासिल की. पाकिस्तान को इस युद्ध में मुंह की खानी पड़ी थी और पाकिस्तान फिर भी बाज नहीं आया तो फिर से उसे धूल चटाई जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं लेकिन कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब भी दिया जाएगा.

जवाहर लाल नेहरू की नियत में नहीं नीतियों में खोट

इस मौके पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Neharu) पर हमला करते हुए कहा कि वो किसी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहते और न हीं किसी की नियत पर सवाल उठा रहे हैं. किसी की नियत में खोट नहीं हो सकती लेकिन नीतियों में खोट हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) भारत का अभिन्न अंग है और पीओके (PoK) भी हमारा ही है

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments