
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने हनुमान जयंती के मौके पर बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में उपनयन संस्कार का आयोजन किया। इसमें सर्व ब्राह्मण समाज के 48 बटुकों का विधिवत उपनयन जनेऊ धारण संस्कार कराया गया। परिवारजनों ने अपने बच्चों का हल्दी लेपन कर स्नान कराने, नए वस्त्र धारण करने की परंपरा निभाई।
आचार्य महाराज के सानिध्य में अन्य सहयोगी मंत्र पढ़ते रहे और बटुक उन मंत्रों को दोहराते रहे। चार घंटे तक मंत्रोच्चार के साथ बटुकों ने जनेऊ धारण करके नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। जनेऊ धारण के दौरान पंडितों ने बटुकों को जनेऊ धारण करने के नियम और जनेऊ की महत्ता बताई। बटुकों को बताया गया कि बिना जनेऊ धारण किए यज्ञ, हवन संपन्न नहीं किया जा सकता।वही
शाम को धूमधाम से बटुकों की बारात निकाली गई। बैरनबाजार से बारात निकलकर रामजानकी मंदिर, कालीबाड़ी होते हुए वापस आशीर्वाद भवन पहुंची।