Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhJOB NEWS : छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में दो दिन का...

JOB NEWS : छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में दो दिन का प्लेसमेंट कैंप, देखें डिटेल

- Advertisement -

धमतरी और बेमेतरा जिले में 26 और 27 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प रखा गया है। 10वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। निचे देखें डिटेल…

धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आगामी 26 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा फायरमैन, गॉर्ड, ड्रायवर, एसआरएओ एवं बीमा सलाहकार के कुल 92 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं बीएससी बायो, एग्रीकल्चर हो, प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।

बेमेतरा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा जिला कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक 65 में 27 सितम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोप. 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एस.बी.आई लाइफ ब्रांच कवर्धा द्वारा एल.एम पद हेतु 100 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें (न्यून.शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान रु. 15000-20000, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष कार्यक्षेत्र जिला बेमेतरा) पर भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 27 सितम्बर 2022 को उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8839125547 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments