
jagdalpur news जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन कार्यालय द्वारा विकासखंड स्तर पर 20 से 27 जून तक प्लेसमेंट कैंप placement camp का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के कुल 550 पद की भर्ती की जाएगी।
इस में जनपद पंचायत बस्तर में 20 जून व जनपद पंचायत बकावण्ड में 21 जून को सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास युवाओं को अवसर दिया जा रहा है। इसी प्रकार 22 जून को सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के तथा 23 जून को जनपद पंचायत तोकापाल में भर्ती अधिकारी पद के लिए स्नातक, कम्प्यूटर डिप्लोमा व एनसीसी प्रमाण पत्र धारी युवाओं को रोजगार अवसर दिया जा रहा है। इसमें योग्यता के रूप में 10वीं और 12वीं पास तथा ऊंचाई 168 सेमी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…