Sunday, May 18, 2025
HomeChhattisgarhजे के फाउंडेशन ने आयोजित किया जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का...

जे के फाउंडेशन ने आयोजित किया जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का आयोजन, प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया

- Advertisement -

सामाजिक चेतना और महिला शक्ति करण की जागरूकता लागने में अग्रणी संस्था जे के फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों नार्थ गोआ होटल के गरेनडियर दे सांची में भव्य जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 4 कैटेगरी मिस मिसेस मिस्टर और ट्रांस जेंडर कैटिगरी थे। सभी के 3 राउंड हुवे जिसमे फ़ास्ट राउंड ट्रेडिशनल राउंड, सेकंड राउंड फेंकी क्रिटिविटी राउंड ओर थर्ड राउंड गाउन राउंड था। सभी प्रतिभागियों ने इन सभी राउंड में अपना बेस्ट दिया।

मिस केटेगरी में मिस रुक्मिणी यदुवंशी छत्तीसगढ़ भिलाई विनर रही ! मिसेस कैटेगरी में मिसेस तनु जैन महाराष्ट्र गोंदिया विनर रही ! और क्लासिक केटेगरी में मिसेस रूपेन्द्र कौर पंजाब विनर रही!

मिस्टर कैटेगरी में मिस्टर मनीष जेठानी छत्तीसगढ़ रायपुर रहे फर्स्ट रनर उप शशांक मुम्बई सेकण्ड रनर अप पी वेदंश हैदराबाद रहे ..ट्रांसजेंडर में फर्स्ट रनरअप माही कोहिनूर सेकंड रनर उप अंकित शेन्डे रही।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मिसेस कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप मिसेस रूपा सिंहआसम रही सेकंड रनर अप अंजू पाटिल छत्तीसगढ़ भिलाई रही ,थर्ड रनर अप (पूजा- महेश ) मुम्बई से रही

बेस्ट स्माइल मीनू बिश्ट भिलाई मिसेस कल्पना स्वामी बेस्ट कैट वॉक मिसेस मंजू कौर ओडिशा को ग्लैमर लुक रही

मिस कैटगरी फर्स्ट रनर उप निधि जगत छत्तीसगढ़ रायपुर रही सेकंड रनर- अप पूनम राजपूत मुबंई रही थर्ड रनर उप झांसी सोनी ओडिशा रही !

मिस विधिका बोस मिस बयूटीफुल का टैग मिस फोटोजेनिक फेस जेस्मिता गोआ रही !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments