Tuesday, July 9, 2024
HomeChhattisgarhफिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पाटन थाना पहुचे...

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पाटन थाना पहुचे जितेन्द्र वर्मा

- Advertisement -

दुर्ग। durg news फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के मोशन पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते दिखाए जाने को लेकर पूरे भारत देश में बवाल मचा हुआ है और काफी विरोध भी हो रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पाटन थाना पहुँचे लेकिन थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जितेंद्र वर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म की आराध्य देवी माँ काली का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी धर्म के प्रति इस तरह का कृत्य उचित नहीं है।

गौरतलब है कि लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के मोशन पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसके साथ LGBTQ समुदाय का ध्वज पकड़े दिखाया गया है।  वर्मा ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के इस कृत्य पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए किसी भी धर्म का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ पाटन विधानसभा क्षेत्र के तीनों भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,मध्य पाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर,दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,मोनू साहू,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,महामंत्रीगण हरिशंकर साहू,विनय चन्द्राकर,उत्तरा सोनवानी,दक्षिण पाटन महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलेन्द्री मंडावी,हर्ष भाले,दामोदर चक्रधारी,कुणाल शर्मा,केवल देवांगन,मिलन देवांगन,मिथलेश शुक्ला,रमेश देवांगन,नन्हा वर्मा,डागेश्वर वर्मा,टिकेन्द्र वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments