
जांजगीर चाँपा / छत्तीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन दाउ को मुख्य अतिथी के रूप मे तागा हायर सेकण्ड्री के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण मे पधारने के लिए आमंत्रण देने तागा के इँका नेता संदीप यादव तागा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जयपाल टैगोर खरोरा आवास मे पहुंचकर तागा के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम मे पहुंचने का निवेदन किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए. सत्रह अप्रैल के कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति प्रदान किया इस मौके पर तागा ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे.