
रायपुर। छत्तीसगढ के कई जिलों में आयकर विभाग ने आज सुबह दबिश दी है। आईटी बिभाग it raid के करीब 300 अधिकारी कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा जिले के स्टील व बिजली उद्योग से जुडे़ कारोबारियों के ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है।
जानकारी मिली हैं कि आयकर के अधिकारी कर्मचारी मारूति फेरो, एचएसआर रोलर, टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, नूतन इस्पात और धनकुंड के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर के ठीकानों पर पहुंचे है। लगभग दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई जारी है.
आयकर की टीम कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जा रहा हैं कि ये कार्रवाई केंद्रीय आयकर टीम के द्वारा की जा रही है।
फिलहाल इस कार्रवाई की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। संभावना जताई जा रही हैं कि कार्रवाई खत्म होने के बाद जांच के संबंध में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।