
RAIPUR NEWS. रायपुर न्यूज़। ISC बारवीं की परीक्षा शुक्रवार को ख़त्म हो गई। आखिरी पेपर देने के बाद सालेम इंग्लिश मध्यम salem english school के बच्चों के चेहरों में खुशी नजर आई।
सभी बच्चे सुभाष स्टेडियम subhash stadium के पास जुटे और एक दूसरे की पीठ पर विदाई सन्देश लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। एक छात्र ने लिखा – यह इतने सालों की यादें जीवन भर याद आएगी, तो किसी ने बताया की ‘ तू बेस्ट राइडर है।