
नर्स डे nurse day दुनियाभर में नर्सों के योगदान के सम्मान और जश्न मनाने के लिए एक खास दिन है। दुनियाभर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है।
इस खास दिन को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा चुना गया था और 1974 से आधिकारिक तौर पर हर साल नर्स डे 12 मई से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे भीमराव आंबेडकर अस्पताल मे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की छायाचित्र पर दीप प्रवजलित कर उन्हें नमन किया। इस मौक़े पर विषम परिस्थितियो मे काम करने वाले वरिष्ठ नर्सो का सम्मान भी किया गया है।