Monday, March 31, 2025
HomeInternationalINTERNATIONAL NEWS : केन्या में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 10 लोगों...

INTERNATIONAL NEWS : केन्या में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

- Advertisement -

kenya तंजानिया से लगी पश्चिमी केन्या की सीमा के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल मिगोरी शहर के हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने राहगीरों मोटरसाइकिल और टैक्सियों पर ट्रक चढ़ा दिया। भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 10 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

एक स्थानीय पुलिस कमांडर ने कहा कि केन्या के मिगोरी शहर में दुर्घटना एक प्रमुख राजमार्ग पर हुई जब चालक ने ब्रेक पर नियंत्रण खो दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर रास्ते पर चल रहे राहगीरों और गाड़ियों पर चढ़ गया। जिसकी चपेट में आने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो कई लोग घायल भी हो गए। हालांकि इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। मिगोरी काउंटी के कमांडर मार्क वंजाला ने कहा कि ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभी इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

‌वंजाला ने कहा कि दो और लोगों के पुल पार कर नदी में गिर जाने की सूचना मिली थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रक चालक ने दुर्घटना से पहले बार-बार वाहन का हॉर्न बजाया। लेकिन ट्रक का नियंत्रण खो गया था जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments