Saturday, June 29, 2024
HomeUncategorizedब्रिक्स जेम्स में ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ लौटे भारतीय टेनिस टीम...

ब्रिक्स जेम्स में ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ लौटे भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा, एयरपोर्ट में बाजे गाजे के साथ कान्हा क्लब के खिलिडियो ने किया भव्य स्वागत

- Advertisement -

रायपुर – ब्रिक्स गेम्स में ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार शाम वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा का रायपुर एयरपोर्ट में उनके समर्थकों और कान्हा कल्ब गरियाबंद के खिलाड़ियों ने बाजे गाजे और पुष्पवर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया। लोगो ने उन्हे भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत और उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर बधाई भी दी।

इस अवसर पर श्री होरा ने कहा कि अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि ब्रिक्स जैसे गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते 09 सिल्वर व 20 ब्रॉन्ज मैडल जीता और अंतराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि साउथ अफ्रीका के डरबन में 15 से 2
22 अक्टूबर
तक ब्रिक्स गेम्स का आयोजन किया गया था। जिसमें भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में ही भारतीय टीम डरबन गई थी।

स्वागत के बाद एयरपोर्ट में ही मीडिया के साथ चर्चा में श्री होरा ने
कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। इससे भी अधिक खुशी इस बात कि है की छत्तीसगढ़ को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद भी किया। होरा ने कहा कि सीएम के पहल से छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से टेनिस स्टेडियम बनाया गया है, इसी खेल में हमने सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से भी प्रतिभाएं निकला सामने आएगी।

इस अवसर पर डॉक्टर अतुल शुक्ला प्रेजिडेंट रायपुर ओलिंपिक संघ, प्रदेश टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश टेनिस संघ के सह सचिव सुशिल बवानी, विकास कपूर वरिष्ठ टेनिस खिलाडी, लुकेश नेताम, अर्जुन कुमार वरिष्ठ टेनिस कोच, जीतेन्द्र निषाद, प्रेस क्लब अध्यक्ष व ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू अम्बेडारे, एडिटर संजय शुक्ल, संदीप कौर गुम्बर, लोकेश बिशेन, घनश्याम पंजवानी, मोहम्मद खान, नितिन अग्रवाल, पत्रकार ब्रिज नारायण साहू, पत्रकार विजय सिन्हा कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने l छगन यादव गौरव पटेल प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन कादर खान प्रहलाद यादव संतोष यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा सिनु ठाकुर क्षितिज गुप्ता नमन सेन लीलाराम समेत कई शुभचिंतक उपस्थित रहे।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments