
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी संघ नियमितीकरण Chhattisgarh MNREGA Employees Union Regularization समेत अन्य मांगों को लेकर बुढ़ापारा स्थित धरना protest at old age स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल indefinite strike पर बैठे है। अपनी मांगो को लेकर ये सभी कर्मचारी भीषण गर्मी मे राज्य सरकार से नियमतीकरण की मांग करते सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
बता दे मनरेगा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से प्रदेश सहित ग्रामीण अंचलो में रोजगार का संकट पैदा हो गया है। मार्च, अप्रैल, मई में मजदूर खेती किसानी के कार्य से फुर्सत पाकर अपनी आर्थिक व्यवस्था के लिए रोजगार गारंटी योजना में बढ़ चढ़कर कार्य करते हैं, लेकिन आज की स्थिति में पूरे प्रदेश में मनरेगा के कोई काम नहीं हो रहे हैं।
कर्मचारी अपनी नियमितीकरण व वेतन विसंगति को लेकर प्रदेश भर मे धरना दे रहे है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है जब तक मांगों को शासन के द्वारा पूर्ण नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।