Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedभूत प्रेत भगाने के नाम पर माँ बेटी से की लाखों की...

भूत प्रेत भगाने के नाम पर माँ बेटी से की लाखों की ठगी, आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में

- Advertisement -

भूत प्रेत भगाने के नाम पर माँ बेटी से की लाखों की ठगी, आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में

गरियाबंद : मामला थाना छुरा के गागुलीपारा का है जहां दिनांक 21.10.2021 को प्रार्थी गजराज बंजारे के घर गुरुघासीदास जयंती का चंदा वसुलने महासमुंद जिले से पहुंचे दो लोगो ने प्रार्थी की पुत्री और उसकी पत्नी को जादु टोना होना तथा भुत प्रेत भगाने का झांसा देकर प्रार्थी की पुत्री से अंधविश्वास का फायदा उठाकर नकदी रकम 57,000 हजार रूपये तथा 1,00,000 रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर घर पर किसी को न बताने की हिदायत देकर फरार हो गये थे। प्रार्थी को इस बात की जानकारी हुई तब उसने इसकी लिखित शिकायत थाना छुरा में की थी। थाना छुरा पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण की कायगी के 05 घंटे के भीतर ही छुरा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े के ग्राम हाथीगढ़ में होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्रीमान् जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वेदवती दरियो के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राग हाथीगड़ रवाना हुई थी जहां आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये जहां पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने सहयोगी सोनू टण्डन के साथ मिलकर जादू टोना का झांसा देकर नकदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो जाना स्वीकर करने पर आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है तथा आरोपी सोनू टण्डन की पतासाजी जारी है।
उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग सउनि० सुरेश निषाद प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक शिव दयाल नागेश डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, रविशंकर नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

ब्रम्हदेव आवड़े पिता केजुराम आवड़े उम्र 40 वर्ष

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

साकिन ग्राम हाथीगढ़ थाना खल्लारी जिला महासमुंद छ0ग0

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments