Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhभाजपा की संभागीय बैठक में बूथ सशक्तिकरण, दौरा-प्रवास एवं आगामी कार्यक्रमों पर...

भाजपा की संभागीय बैठक में बूथ सशक्तिकरण, दौरा-प्रवास एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई

- Advertisement -

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को संभागीय बैठक आहूत की गई, जिसमें दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा जिले के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी शामिल हुए। संभागीय बैठक में पदाधिकारियों से दुर्ग संभाग प्रभारी और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने चर्चा करते हुए आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया।

संभागीय बैठक के उद्घाटन सत्र की मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डॉ.  सरोज पाण्डेय ने कहा कि आगामी एक वर्ष का समय भाजपा संगठन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जनविरोधी निर्णय को जनता तक पहुंचाना हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए जिला स्तर पर सक्रिय सभी पदाधिकारियों को अपनी पूरी ऊर्जा और समय संगठन कार्य के लिए देना आवश्यक है।

प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी

संभागीय प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रम और भावी कार्ययोजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 30 अक्टूबर तक शक्ति केंद्र संयोजक-सहसंयोजक प्रभारी-सह प्रभारी की बैठक आहूत कर सत्यापन करें।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

संभागीय प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला संगठन प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी द्वारा अब तक किए गए दौरा-प्रवास और कार्यकर्ता संपर्क की जानकारी ली तथा आगामी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी मांगी।

संभागीय प्रभारी ने जिला अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में पोलिंग बूथ स्तर पर मनाने हेतु योजना तय करें। आगामी 11 नवंबर को बिलासपुर में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले में महिला मोर्चा की बैठक कर रणनीति बनाएं। आगामी 15 नवंबर तक बूथ लेवल पर मतदाता सूची के पन्ना प्रभारी का नाम सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश संभाग प्रभारी द्वारा दिया गया।

संभागीय बैठक का संचालन जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव द्वारा किया गया। संभाग के उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, बालोद जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, कवर्धा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, जिला प्रभारी केदार गुप्ता, डॉ अजय राव, जिला महामंत्रियों में ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, शंकर लाल देवांगन, किशोरी लाल साहू, सचिन बघेल, दिनेश गांधी, वीरेंद्र साहू, विधानसभा प्रभारियों में रामजी भारती, रामकुमार साहू, प्रितेश गांधी, बालमुकुंद देवांगन, लल्लन मिश्रा गौरीशंकर श्रीवास डॉ सियाराम साहू, कोमल जंघेल सहित संभाग के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments