
(1) BE डिग्री धारी जिनमे से 85%लोग एम्प्लॉयबले ही नही है और उन्हें ₹10000 की भी नौकरी नही मिल रही है ।
(2) डेन्टिस्ट डॉक्टर डिग्री धारी जिनमे से 90% को ₹ 8000 की नॉकरी भी नही मिल रही है ।
(3) निजी व सरकारी कॉलेजों से BA , BSc ,BCom डिग्री धारी युवा 95% नौकरी की तलाश में नौकरी नही मिलने से मानसिक रोगों के शिकार हो रहे है।
(4)निजी कॉलेजों से MBA की डिग्री धारी जिनमे से 85% एम्प्लॉयबल ही नही है ₹10000 की नौकरी नही मिल रही है ।
सुझाव
(1) इसे एक एडुकेशनल डिग्री कोर्स के रूप में लांच व प्रचारित किया जाना चाहिए जिसमें विद्यार्थियों को ट्रेनिंग पीरियड में स्टीफण्ड के रूप में 4 वर्षो तक निश्चित राशि प्रतिमाह दी जावेगी ।
जिन विद्यार्थियों ने अग्निवीर 4 वर्षीय डिग्री कोर्स 12th के बाद किया होगा केवल उन्हें ही भारतीय सेना में कॉम्पिटेटिव एग्जाम के माध्यम (UPSC की तरह ) से भारतीय सेना में भर्ती की पात्रता होगी ।
(2) अग्निवीर डिग्री धारी युवाओं को ही केवल RPF , Home गॉर्ड ,राज्य पुलिस बल में भर्ती की पात्रता होगी ।
(3) अग्निवीर डिग्री धारी युवाओं को स्वरोजगार के लिये ₹ 1 करोड़ का लोन बिना किसी कोलेट्रल के प्राथमिकता के आधार पर दिया जावे क्योकि इनके पास आलरेडी एक मुश्त मिलने वाली राशि आलरेडी मार्जिन मनी के रूप के होगी।
(4) अग्निवीर डिग्री धरि युवाओं को Doctor ,इंजीनियर ,की तरह नाम के आगे अग्निवीर लिखने का अधिकार होगा जिससे उनको समाज मे पहचान व सम्मान की दृष्टि से देखा जा सकेगा ।
(5) अग्निवीर डिग्री धारी को
MBBS,IIM,IIT की शिक्छा में 5%का कोटा दिया जावेगा ।
(6) अग्निवीर डिग्री धारी युवा को एक विशेष कलर व डिज़ाइन की यूनिफार्म कोर्स पहनें का अधिकार मिले (जो निर्धारित मानकों के अनुसार हो) ताकि उन्हें भी समाज में आसानी से सम्मान जनक पहचान मिल सके ।