Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhन्यूज़ एंकर के मामले में cm भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

न्यूज़ एंकर के मामले में cm भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

- Advertisement -

बिलासपुर। bilaspur news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel  ने प्रदेश में खाद संकट पर कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक केवल 75% ही खाद की आपूर्ति की गई है। जितनी हमने डिमांड की है, उसका केवल 75% ही खाद उपलब्ध कराया गया है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, भारत सरकार से मांग कर रहे हैं। भेज रहे हैं डिमांड.. हमारे अधिकारी लगातार लगे हुए हैं कि खाद की आपूर्ति पूरी हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार से लगातार डिमांड की जा रही है।

वहीं ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर उन्होंने कहा कि, यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करना बेहद दुर्भाग्य जनक है। जो गरीब, मिडिल क्लास लोग हैं, उनकी यात्रा के लिए सबसे सस्ती सुविधा थी रेलवे। कोयले की आपूर्ति के नाम से पैसेंजर ट्रेनों को बंद करना मैं नहीं समझता कि उचित कदम है। एक-दो दिन, एक हफ्ता बंद हो तो समझा जा सकता है, लेकिन महीनों- महीनों तक हजारों ट्रेनों को रोकना यह कतई उचित नहीं है। नाएडा में एक न्यूज एंकर की गिफ्तारी के लिए गई छत्तीसगढ़ पुलिस के मामले में सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस कोर्ट के आदेश से वहां गिरफ्तारी करने गई थी। लेकिन आरोपी को बचाने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस। यह दुर्भाग्य की बात है, हमारे पास न्यायालय का आदेश था, उत्तर प्रदेश पुलिस के पास कुछ नहीं था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments