Saturday, March 29, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर में स्‍काई वाक से कूदा सिरफिरा युवक, इलाज में लापरवाही बरतने...

रायपुर में स्‍काई वाक से कूदा सिरफिरा युवक, इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

- Advertisement -

राजधानी raipur  के अंबेडकर अस्‍पताल Ambedkar Hospital के सामने फ्लाईओवर स्‍काई वाक flyover sky walk से एक युवक ऊपर से कूदा गया। घटना मंगलवार सुबह की है, युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती Recruitment in Mekahara किया गया है। इलाज ठीक से नही करने की शिकायत कर रहा है। SSP को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो को ऊपर चढ़ता देख ऊपर से कूदा गया ।

राजधानी के मेकाहारा के सामने बने स्काय वाक पर अजीबो गरीब घटना देखने को मिली व्यक्ति किसी तरह स्काय वाक sky walk  पर चढ़ कर हंगाम कर रहा था पूरी पुलिस टीम police team  उन्हें बचाने में लगी थी पर वह सुनने को तैयार ही नही था।

तरह तरह के प्रलोभन में बाद भी उनकी मंसा जानने की कोशिश भी की गई पर वह व्यक्ति सुनने को तैयार ही नही था फायर ब्रिगेड की को फोन कर रेस्क्यू टीम को सूचित किया तत्काल रेस्क्यू टीम पहुच कर युवक को अपने झांसे में लेने की कोशिश कर रहे थे वह युवक स्काई वाक ओर एक छोर से दूसरे छोर भागे जा रहा था स्काई वाक पर उल्टी पैर पर लटक गया और उतारने को तैयार नही था अतएव नीचे कंबल डालकर उस व्यक्ति को बचाया जा सका । व्यक्ति का नाम सुजीत कुमार साकेत निवासी सतना बताया जा रहा है जो मेकाहारा अस्पताल mekahara hospital  में इलाज करवा रहा था और सही तरह से इलाज नहीं होने से नज़ार हो कर ऐसी हरकत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments