Saturday, July 6, 2024
HomeStateउदयपुर की घटना के विरोध में दुर्ग में आया उबाल, हिन्दू युवा...

उदयपुर की घटना के विरोध में दुर्ग में आया उबाल, हिन्दू युवा मंच ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

उदयपुर में हुई वीभत्स घटना जो कि बेहद ही निंदनीय है इस घटना के विरुद्ध हिन्दू युवा मंच द्वारा आज संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार आज शाम पटेल चौक में संगठन के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मार्च के स्वरूप में कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा जिसमें हुई घटना के बारे में विस्तार से उल्लेख था जिस पर सख़्त कार्यवाही की मांग की गई उक्त कार्यक्रम में संगठन प्रमुख़ गोविन्दराज नायडू ने कहा कि उदयपुर में हुई कन्हैयालाल जी जो कि राष्ट्रवादी विचारधारा के अभिव्यक्ति की आज़ादी अनुसार अपने अभिमत व्यक्त करने वाले हमारे हिन्दू भाई की हुई निर्मम हत्या यह भारतवर्ष के संविधान की हत्या है,

जो की हिन्दुस्थान में रह रहे सौ करोड़ हिंदुओ को डराने का प्रयास है, ऐसा वीभत्स कृत्य करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में भारतवर्ष में इस प्रकार की घटना न दोहराएं भारत देश का तालिबानीकरण नहीं होने दिया जाएगा.

*कार्यकर्म मे पूर्ण रूप से युवाओ के मन मे आक्रोश देखने को मिला अधिकारी के नही आने पर वह गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे* उक्त कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह,राजा देवांगन, सुरेंद्र जैन, शिवम सिंह, हितेंद्र राजपूत, शिबू सोनी, मंगल, जय देवांगन, दीपक, बंटी उपरिकर, राज गुप्ता, नीरज देवांगन, रोशन राजपूत, बलराम पांडेय, मय्यू चन्द्राकर, योमेश सोनी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उपयुक्त जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत द्वारा दी गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments