Tuesday, April 8, 2025
HomeChhattisgarhप्रभारी मंत्री देवांगन ने बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा

प्रभारी मंत्री देवांगन ने बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा

- Advertisement -
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज शनिवर को सबेरे 11 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कबीरधाम जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जिले के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए। सभी को उत्साह के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए सभी क्षेत्रों में कबीरधाम जिले की पहचान बनाना है।
कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि पूर्व में मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसकी राशि का भुगतान बाकी रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि इसकी जांच करें और निराकरण करते हुए श्रम विभाग के माध्यम से मजदूरों को भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक द्वारा कार्य लेना अपराध है। जिले में स्थापित उद्योग सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिक कार्य करते हुए नहीं पाएं जाना चाहिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रमिक के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसानों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, जिससे बेहतर विकास होगा और जिले का नाम रोशन होगा।
पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि जिले में अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोई भी कार्य करने में पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए हमें संवेदनशील होकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र साहू, श्री गोपाल साहू, श्री सुरेश दुबे, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments