Monday, July 1, 2024
HomeChhattisgarhगरियाबंद एक्शन मोड में एस॰पी॰ जे॰ आर॰ ठाकुर की टीम, अवैध शराब...

गरियाबंद एक्शन मोड में एस॰पी॰ जे॰ आर॰ ठाकुर की टीम, अवैध शराब के तस्करों की हो रही है लगतार धर पकड़ , आज दूसरे दिन तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार, आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज

- Advertisement -

गरियाबंद जिला gariyaband news  के फ़िंगेश्वर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी illegal liquor smuggling के मामलें में एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार accused arrested  किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने अवैध शराब illegal liquor smuggling 75 पव्वा बरामद की है.

गरियाबंद  पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी राजेश जगत की टीम ने तीन अलग अलग स्थानों से नशे के अवैध कारोबारियों को घेराबंदी कर शराब तस्करी illegal liquor smuggling करते 01 महिला व 02 पुरुष को किया गिरफ़्तार accused arrested  आज लगातार दूसरे दिन थाना फिंगेश्वर fingeshwar  को बड़ी सफलता मिली हैं। जिसमें थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिला की 03 अलग अलग मामलों में 03 व्यक्ति अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर परिवहन व बिक्री कर रहा है तत्काल थाना प्रभारी राजेश जगत थाना से अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर पहले प्रकरण मे आरोपी मोहन सतनामी पिता रामलाल सतनामी उम्र 30 वर्ष साकिन कोसंखुटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ. ग.) के कब्जे से हीरो स्पेलेंडर प्लस मोटर सायकल में छुपा कर रखे 25 पव्वा देशी प्लेन मदिरा, दूसरे प्रकरण मे आरोपी कीर्ति तारक पिता स्व डेरहा राम तारक साकिन किरवई थाना राजिम जिला गरियाबंद द्वारा ग्राम बोरसी के गोपाल धरवंशी के पत्थर फैक्ट्री के पास छुपा कर रखे 13 पव्वा देशी मदिरा व 12 पव्वा देशी मसाला मदिरा, व तीसरे मामलें में आरोपिया रेखा साहनी पति महेश साहनी उम्र 34 वर्ष भेंडरी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के द्वारा ग्राम सरगोण प्लांट के पास महुआ पेड़ के निचे रखे 25 पव्वा देशी मदिरा को गवाहों के समक्ष जप्त कर छ0ग0 आबकारी अधिनियम मे निहित् समस्त प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) व 34 (1) ब के तहत् विधिवत कार्यवाही किया गया।

जिले के आला अफसरों से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा। क्षेत्र में कार्यवाही से आम जनता में उत्साह देखा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, . हिमांचल ध्रुव , प्रधान आर0 रब्बान खान, राजकुमार साहू, लक्ष्छेन्द्र् दिवान, आर0 कृतेश प्रजापति, नंद कुमार ध्रुवे, सैनिक मन्नू साहू, कुलेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments