
ICSE Result 2022 Date: आइसीएसई रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) द्वारा आइसीएसई यानि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। काउंसिल द्वारा शनिवार, 16 जुलाई 2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आइसीएसई रिजल्ट 2022 की घोषणा आज रविवार, 17 जुलाई को कुछ ही देर में शाम 5 बजे की जाएगी। सीआईएससीई आइसीएसई रिजल्ट 2022 की निर्धारित तारीख और समय पर औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम देखेने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर एक्टिव करेगा, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपना परिणाम और मार्कशीट देख सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने नतीजे देखने के लिए अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी कोड को भरकर सबमिट करना होगा।