
ICC T20 WC 2022, PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पाक ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है.
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की खतरनाक शुरुआत रही. कप्तान बाबर और रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद बाबर 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. रिजवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. मोहम्मद हारिस 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.