
WhatsApp Sticker on Holi: होली रंगों का त्योहार है, जिसे पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. होली पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में होली विश करने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सऐप. व्हाट्सऐप की मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो, स्टिकर और मैसेज भेज सकते हैं. व्हाट्सऐप पर आप ऐप के अंदर ही स्टिकर और GIF ढूंढ सकते हैं. आप नए स्टिकर पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं या खुद बना सकते हैं. ये स्टिकर पैक एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर मिल जाते हैं.
होली के नए स्टिकर कैसे डाउनलोड करें
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें.
2. इसके बाद किसी भी चैट में जाएं.
3. चैट बॉक्स के बाईं तरफ इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
4. फिर ऊपर की तरफ स्टिकर वाले आइकॉन पर टैप करें.
5. नए स्टिकर पैक देखने के लिए ‘+’ वाले बटन को दबाएं.
6. यहां होली का स्टिकर पैक ढूंढें और डाउनलोड करने के लिए दाईं तरफ वाले डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें
होली स्टिकर कैसे भेजें
होली स्टिकर भेजने के लिए इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद स्टिकर आइकन पर टैप करें. फिर होली स्टिकर ढूंढें और उसे भेजने के लिए उस पर टैप करें. आप एक बार में पांच चैट तक किसी मैसेज या चैनल अपडेट को फॉरवर्ड कर सकते हैं. अगर आप किसी और के फॉरवर्ड किए हुए मैसेज या अपडेट को फॉरवर्ड कर रहे हैं तो आप उसे सिर्फ एक ग्रुप चैट में ही भेज सकते हैं.
अगर किसी मैसेज या अपडेट को पांच या उससे ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जाता है तो मैसेज पर ये चीजें दिखाई देगी
1. उस पर “Forwarded many times” लिखा होगा.
2. एक खास निशान दिखाई देगा जो बताएगा कि ये मैसेज कई बार फॉरवर्ड हो चुका है.
3. आप इसे सिर्फ एक चैट पर ही फॉरवर्ड कर पाएंगे.