Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedगरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई स्कार्पियो, एक की मौत

गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई स्कार्पियो, एक की मौत

- Advertisement -

गरियाबंद:  में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in gariaband ) एक बार फिर देखने को मिला है. जहां भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई

गरियाबंद।जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम गुरुवार के देर रात रायपुर से देवभोग की ओर जा रही स्कॉर्पियो वाहन का पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोखागुडा निवासी अपने किसी कार्य से रायपुर गुरुवार सुबह रायपुर गये थे। वे अपने कार्य निपटा कर गुरुवार को देर रात वापस अपने ग्राम मोखागुडा लौट रहे थे ,उसी दौरान ग्राम नवागढ़ के करीब उनका स्कॉर्पियो झाड़ से टकरा गया ,इस घटना में 50 वर्षीय शत्रुधन कश्यप पिता पदुम कश्यप निवासी मोखागुड़ा जो कि मुंगझर सोसाइटी में हस्तकर्घा कर्मचारी था उसकी मौत हो गई।वही स्कॉर्पियो में बैठे अन्य सात लोग सकुशल है,उन्होंने बताया कि ,चालक को नवागढ़ से देवभोग जाने वाले मार्ग के पास उसे झपकी आ गई जिससे वाहन झाड़ से जा टकराया । उक्त वाहन को सुपेबेडा के सरपँच महेंद्र मिश्रा का बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments