
Holashtak 2024 Date: होली हर्ष उल्लाह और एक दूसरे से मिल कर गिले शिकवे मिटाने का पर्व है. इस बार होली 25 मार्च को है जिसे लेकर लोग अभी से कहीं घूमने का प्लान भी बना रहे होंगे या किन्हीं अन्य कार्यों को करने का लेकिन ध्यान रखिए. होली से ठीक 8 दिन पहले एक ऐसा मुहूर्त शुरू हो जाता है जिसमें मांगलिक कार्यों के करने पर ही रोक लग जाती है. वह है होलाष्टक.
कब से शुरू हो रहे होलाष्टक?
पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा को होलिका दहन और उसके अगले दिन यानी प्रतिपदा को रंग भरी होली होती है. फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को होलाष्टक शुरू हो जाएगा. इस बार होलाष्टक 17 मार्च रविवार से लगेगा.
इन मांगलिक कार्यों की होती है मनाही
हिंदू पंचांग में सोलह संस्कारों को बहुत महत्व दिया गया है जिसमें शादी विवाह, उपनयन संस्कार जनेऊ, नामकरण, नए घर में प्रवेश, विशिष्ट कार्य के लिए हवन पूजन आदि प्रतिबंधित रहता है. हां नित्य पूजा कर्म आदि किया जा सकता है, होलाष्टक लगने के पहले ही नव विवाहित बहू को उसके मायके भेज दिया जाता है. मान्यता है कि पहली होली मायके में ही होनी चाहिए।