Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhप्रदेश में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज...

प्रदेश में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। अब मौसम विभाग (CG Weather Update) ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाडा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, सुकमा ,राजनांदगांव, दुर्ग,महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा और बिलासपुर में येलो अलर्ट के साथ बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

बता दें कि राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक, एक जून 2022 से अब तक राज्य में 386.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 15 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के मुताबिक, बीजापुर जिले में सर्वाधिक 995.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 126.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अब तक प्रदेश में पिछले दस वर्षों के आधार पर वर्षा का औसत 345.8 मि.मी. है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, एक जून से अब तक सरगुजा में 147.7 मिमी, सूरजपुर में 203.5 मिमी, जशपुर में 151.2 मिमी, कोरिया में 225.8 मिमी, रायपुर में 259.0 मिमी, बलौदाबाजार में 379.8 मिमी, गरियाबंद में 438.5 मिमी,

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

महासमुंद में 372.0 मिमी, धमतरी में 434.7 मिमी, बिलासपुर में 392.5 मिमी, मुंगेली में 458.0 मिमी, रायगढ़ में 343.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 468.5 मिमी, कोरबा में 305.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 409.5 मिमी, दुर्ग में 375.9 मिमी, कबीरधाम में 352.3 मिमी, राजनांदगांव में 427.6 मिमी, बालोद में 498.9 मिमी, बेमेतरा में 291.2 मिमी, बस्तर में 509.8 मिमी, कोण्डागांव में 480.0 मिमी, कांकेर में 532.0 मिमी, नारायणपुर में 408.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 449.2 मिमी और सुकमा में 391.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments