
raipur news राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक State Women’s Commission Chairperson Dr. Kiranmayi Nayak ने मंगलवार को शास्त्री चौक स्थित, राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त 31 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के प्रताड़ना से संबंधित प्रकरणों की लगातार सुनवाई की जा रही है। आयोग की अध्यक्ष डा. नायक जनसुनवाई के माध्यम से आयोग में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं की मौजूदगी को भी अनिवार्य किया गया है। इसके पीछे आयोग का उद्देश्य मौके पर ही प्रकरणों की सुनवाई कर पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाना है।