Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhHEALTH NEWS : शराब पीने के अच्छे प्रभाव

HEALTH NEWS : शराब पीने के अच्छे प्रभाव

- Advertisement -

1. मानसिक तनाव से राहत Relieves from Mental Stress

बहुत सारे लोगों का मानना है की शराब mental तनाव को दूर करता है। इसीलिए आप लोगों ने तो देखा होगा ज्यादातर लोग जब ज्यादा चिंता में रहते हैं या फिर उदास रहते हैं तो वह शराब का सहारा लेते हैं। परंतु ऐसे में शराब की मात्रा ज्यादा पीना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

2. सर्दी में शरीर को गर्मी प्रदान करता है Provides Warmness to Body in Winter

सर्दी के महीने में कुछ लोग शरीर को गर्मी देने के लिए शराब पीते हैं। इसीलिए आपने देखा होगा पश्चिमी देशों में जहां बहुत ज्यादा सर्दी लगती है या ठंड का मौसम रहता है वहां ज्यादातर लोग अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं। शराब रक्त कोशिकाओं के अंदर रक्त प्रवाह को तेज करता है और शरीर को गर्मी पहुँचाता है।

3. यह भूख बढाता It Increase Appetite

शराब या अल्कोहल आमाशय में भी रक्त प्रबाह को बढ़ा देता है जिसके कारण व्यक्ति का भूख बढ़ जाता है।

4. वज़न बढाता है It Increases weight

अल्कोहल ज्यादा से ज्यादा कैलोरीज चयापचय करता है जिसके कारण शरीर को ज्यादा फैट की मात्रा मिलती है और पतले कम वज़न वालों को अपना मोटापा बढाने में मदद मिलती है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

5. अच्छी नींद प्रदान करता है Provides good sleep

शराब पीने से अच्छा नींद आता है और इससे शरीर को आराम मिलता है।

6. दर्द कम करता है Reduce Severe Pain

बड़े दुर्घटना के बाद शराब पीने से चोट लगे हुए जगहों में दर्द से भी राहत मिलता है क्योंकि अल्कोहल दिमाग में जाकर दर्द के केन्द्रों को आराम और शांत कर देते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments