Sunday, April 27, 2025
HomeLifestyleHEALTH NEWS : क्या आप भी है कमर दर्द से ग्रषित,...

HEALTH NEWS : क्या आप भी है कमर दर्द से ग्रषित, तो करे ये चार उपाय

- Advertisement -

Back Pain Home Remedies: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते. कई बार भारी सामान उठाने की वजह से या फिर सीढ़ी पर गलत तरीके से चढ़ने के कारण कमर के दर्द (Back Pain) की परेशानी पैदा हो जाती हैं. कभी कभार अचानक खिंचाव की वजह से भी कमर में तकलीफ होने लगती है. आइए जानते हैं कि किन घरलू उपायों के जरिए इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है

कमर दर्द दूर करने के लिए करें ये उपाय

1. सरसो का तेल और मेथी (Mustard Oil and Fenugreek)

एक बर्तन में सरसो के तेल को रख लें और उसमें मेथी के दाने डालकर गैस पर गर्म कर लें. अब इस तेल की मदद से अपनी कमर पर मालिश करें. ऐसा करने से कमर दर्द जल्द दूर हो जाएगा.

2. हल्दी का दूध (Turmeric Milk)

हल्दी को सेहत के लिए बेहतरीन औषधि माना जाता है और दूध अपने आप में एक कम्लीट फूड है. कमर दर्द से आजादी पाने के लिए गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पी लें. ऐसा करने से जल्द तकलीफ दूर हो जाएगी.

3. अदरक (Ginger) 

अदरक को एंटी पेन रिलीफ फूड के तौर पर जाना जाता है, इसलिए गर्म पानी में इसका रस मिलाकर पी लो शरीर को काफी फायदा होगा और कमर का दर्द भी दूर होने लगेगा.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

4. स्ट्रेच (Strech)

बॉडी को स्ट्रेच करने से पुराना से पुराना कमर दर्द भी ठीक हो सकता है. इसके लिए आप खड़े हो जाए और पंजे को छूने की कोशिश करें.  ऐसा कुछ दिनों तक करेंगे तो जबरदस्त राहत मिलेगी.

5. सिकाई (Heat and Cold Therapy)

दर्द में दो तरह की सिकाई की जाती है, ठंडी और गर्म, दोनों ही दर्द को भगाने का कारगर उपाय माना गया है. इसके लिए हॉट वॉटर बैग को कमर के नीचे रखकर लेट जाएं. वहीं आइस बैग से सिकाई भी काफी आराम देती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments