Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhदिल्ली से राजधानी लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

दिल्ली से राजधानी लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

- Advertisement -

रायपुर। raipur news आज सुबह 7.30 बजे एयर इंडिया air india की फ्लाइट से मंत्री टीएस सिंहदेव T.S.Singhdev दिल्ली से रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनके कट्टर समर्थक मौजूद थे. हसदेव अरण्य को लेकर मंत्री ने कहा – मैं आपके साथ, किसी हालत में नहीं कटने देंगे पेड़ हसदेव अरण्य मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को परसा कोल ब्लॉक के घाट बर्रा जंगल पहुंचे थे।

इस दौरान टीएस सिंहदेव T.S.Singhdev  ने कटे हुए पेड़ों का भी जायजा लिया। वहीं जंगल कटाई को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने कहा कि सभी ग्रामीण पहले एक हो, मैं आपके साथ हूं। किसी भी हालत में जंगल की कटाई नहीं करने देंगे। कोल उत्खनन कंपनी के ऊपर भी सिंहदेव ने कई सवाल उठाए हैं।

सीएम बघेल ने हसदेव में पेड़ काटने के विरोध को लेकर तीखे लफ्जों में कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे पहले अपने घरों की बिजली बंद कर दें और फिर सामने आए. उन्होंने कहा कि बिजली बंद करने से उन्हें हकीकत समझ में आ जाएगी.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हसदेव में पेड़ कोयले के लिए काटे जा रहे हैं और कोयला इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसके बिना बिजली नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि हसदेव प्रोजेक्ट के लिए 8 हजार पेड़ कटने हैं, लेकिन विरोध करने वाले इसे 8 लाख पेड़ बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments