
राजधानी raipur news रायपुर में कोरोना बूस्टर डोज़ corona booster dose को लेकर स्वास्थ्य विभाग health department ने निजी हॉस्पिटल private hospital को अधिकृत कर लिया है। अब शहर के निजी हॉस्पिटलों मे 18-59 वर्ष तक के आयु के हितग्राहियों को बूस्टर डोज़ लगेगा।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन हॉस्पिटल ने टीकाकरण के लिए आवेदन किया था, उनको यह परमिशन दे दी गई है। एम एम आई हॉस्पिटल, रामकृष्ण केयर, वी.वाय. हॉस्पिटल, सुयश हास्पिटल समेत शहर के 19 अलग- अलग निजी हॉस्पिटलों को टीकाकरण के लिए अधिकृत किया गया है।