
raipur news मानसून की आमद के साथ ही मौसम में तेजी से आ रहे बदलाव के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुकी है। विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकाारियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सजग रहने के साथ अलर्ट रहकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
बरसात के मौसम में ज्यादातर लोग बीमारी की चपेट में आते हैं जिसे देखते हुए सभी पीएचसी, सीएचसी, मितानिन, एएनएम सहित अन्य कार्यकर्ताओं को सजग रहने का निर्देश दिया गया है । हर साल जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में उल्टी, दस्त, बुखार, पीलिया और डेंगू सहित कई बीमारियां फैलती हैं। ऐसे में संबंधित गांवों में कैंप लगाया जाता है। सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया की मौसम को ध्यान मे रखते हुए वैक्सिन सहित सभी दवाईयां उपलब्ध है । विलंब होने पर पीडि़तों की जान जाने की भी आशंका रहती है, इसलिए पहले से टीम गठित कर सजग रहने की हिदायत दी गई है। सूचना मिलने पर तत्काल किट लेकर मौके पर जाकर उपचार करेगी।