
रायपुर। raipur छत्तीसगढ़ chhattisgarh की राजधानी रायपुर के कचना में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या murder कर दी है। युवक की पहचान शिव नगर निवासी सागर दीप sagar deep के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना वीआईपी स्टेट vip state से लगे मैदान की है। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने मैदान में खून से लथपथ एक शव देखा, जिसकी सूचना खम्हारडीह थाने में दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल SSP Prashant agrawal, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल Additional SP Tarakeswar Patel सहित पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। मृतक की पहचान के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की हत्या उसके जान पहचान वालों में ही की है। आरोपियों ने मृतक के सिर को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…