
chhattisgarh प्रदेश में इन दिनों हसदेव अरण्य को बचाने का अभियान धीरे धीरे जनांदोलन में परिवर्तन हो रहा है। प्रदेश के युवा वर्ग, छात्र, समाजिक संस्था नए नए तरीके से शासन प्रसाशन को जगाने और अपनी बात मनवाने हर प्रकार का प्रोटेस्टेंट स्ट्राइक कर रही है।
इसी इसी कड़ी मे रायपुर raipur के वर्ग छात्र वर्ग हसदेव बचाओ hasdev bachao के संदेश के साथ 10 मई से 3 दिवसीय पद यात्रा की शुरुआत भाटागांव चौक से प्रारंभ की थी जिसका समापन गुरूवार राम मंदिर मे किया गया, 3 दिनों तक चलने वाला यह पद यात्रा टाटीबंध से रिंग रोड होते हुए बिरगांव , बिरगांव से विधानसभा होते हुए मंदिर हसौद, मंदिर हसौद से राममंदिर रायपुर होते हुए तेलीबांधा मे राजयपाल को ज्ञापन देने के साथ समाप्त किया गया।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अंकुश बिसेन का कहना है की इस पदयात्रा का उद्देश्य हसदेव वन तथा वन्य जीवों की संरक्षण करना तथा लोगो मे जनजागरुकता लाना बताया, संदेश यात्रा में ओमेश बिसेन, अंकुश बिसेन और युवा कलाकार प्रांजल सिंह राजपुत सहित युवाजन शामिल हुए है।