Tuesday, April 1, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर समेत देशभर मे हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई, 2 साल बाद...

रायपुर समेत देशभर मे हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई, 2 साल बाद शहर में हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास छा रहा 

- Advertisement -

 

कोरोना महामारी corona virus  के दो साल बाद राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव hanuman jayanti  का उल्लास सुबह छा ही छा रहा है। छह दिन पहले रामनवमी पर भक्ति भाव छाया था। अब वैसा ही उल्लास शनिवार को सुबह से हनुमान मंदिरों में दिखाई दे रहा है। माता अंजनी के पुत्र और श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर सुबह से भक्ति उल्लास का माहौल छाया है।

अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता हनुमान की प्रतिमा पर सुबह दूध, जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद चमेली का तेल, सिंदूर का लेपन करके चांदी के बर्क से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के पश्चात विधिविधान से पूजा करके आरती की गई। वही इस दौरान श्रद्धालुओं ने 11, 21, 51 और 108 बार हनुमान चालीसा की चौपाइयों का गान किया। श्रीराम भक्त हनुमान से सभी तरह के संकट हरने और सुख शांति की कामना की। यह नजारा मंडी गेट हनुमान मंदिर, सालासार मंदिर मे दिखाई दी। पुजारियों ने प्रतिमा पर चोला अर्पण के बाद महारती की। मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन , दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। इसके अलावा स्टेशन रोड के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बूढ़ेश्वर मंदिर के समीप, और रामसागर पारा के सिद्ध हनुमान मंदिर, ऐतिहासिक दूधाधारी मठ के हनुमान मंदिर,  वीआइपी रोड के श्रीराम हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी सुबह से अभिषेक, श्रृंगार के पश्चात महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ का सिलसिला चलता रहा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments