
बिलासपुर. bilaspur news डाॅ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय cv raman university के 3 दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव-2022 का आगाज आज होगा। रामन् लोक कला महोत्सव-2022 का शुभारंभ राज्यपाल महामहिम अनुसुईया उईके governor ansuiya uikey करेगी। 3 दिनों तक विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक नृत्य, लोक गाथा और लोक गीत के कलाकार प्रस्तुति देंगे। पूरा अचंल रामन् लोक कला महोत्सव के आनंद में सरोबार होगा।
डाॅ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय cv raman university में 3 दिवसीय रामन् लोक कला महोत्सव आज से शुरू होने जा रहा है। लोक कला महोत्सव-2022 में मुख्य अतिथि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष अनुसुईया उईके governor ansuiya uikey होंगी। पहले दिन शुभारंभ के बाद तमनार से आए जनक राम व साथी करमा नृत्य की प्रस्तुति देंगें।
इसके ठीक बाद कोंडागांव के आए हरि लाल ककसाड़ नृत्य की प्रस्तुति होगी। यह नृत्य विशेष रूप में महोत्सव में होगा। इस दौरान मृदा शिल्प, अलसी व केले से कपड़ा निर्माण, वुडन आर्ट, राॅट आर्ट, बेलमेटल, क्राफ्ट एंड किऐशन, बांस कला,ऑर्गेनिक खेती, मोती कृषक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, में लोग इस संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद अरूण साव, विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चैबे करेगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे एवं कुलसचिव गौरव शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
खेलों इंडिया खेलों के ये खिलाडी होंगे पुरस्कृत-
राज्यपाल अनुसुईया उईके governor ansuiya uikey इस अवसर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगी। विरेंद्र कुमार, कप्तान, विजय साहू,, जय विजय धु्रव, संस्कार मिश्रा, रेहान, बिसाहू, सोमू नेताम, उमेश पोर्ते, मनीष जगत, आकाश वैष्णव,प्रवीण कुमार, रितिक, कोच डाॅ. गणेश खांडेकर,, टीम मैनेजर डाॅ. जय शंकर यादव को सम्मानित किया जाएगा।
20 अप्रैल – सिद्वेश्वर करमा नृत्य मंडली पड़ीगांव तमनार रायगढ़। गागरू राम ककसाड़ नृत्यदल ग्राम कोरेंडा, बस्तर ।
21 अप्रैल – शकंुतला भारद्वाज द्वारा भरथरी लोक कलाकार बिलासपुर। गंुड़ाधुर लोक कला मंच, किन्दरवाड़ा सुकमा बस्तर। सहदेव कुमार कैवर्त लोककला मंच बिलासपुर,। चेतन देवांगन लोक कलाकार पंडवानी,दुर्ग,। डाॅ. फेदोरा बरवा करमा नृत्य समूह बिलासपुर। डाॅ. प्रिया श्रीवास्तव कथक।
22 अप्रैल-अबुझमाड़िया गौर नृत्य, ककसाड़ नृत्य समूह रखगांव, नारायणपुर बस्तर। रेखा देवार द्वारा देवार गीत कुकुसदा बिलासपुर,। रजनी रजक द्वार लोक कलाकार द्वारा ढोला मारू भिलाई। काशी राम साहूनाचा पार्टी (गम्मत) रतनपुर बिलासपुर।
23 अप्रैल को वार्षिक उत्सव- 23 अप्रैल को विश्वविद्यालय का वार्षिक उत्सव होगा। जिसमें विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, युगल गान, समूह गान, वादन, गायन, नाटक मंचन और मूक अभिनय सहित कई कार्यक्रम होंगे।