
आज राज्यपाल अनुसुईया उइके Governor Anusuiya Uikey ने राजभवन कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ Governor Jagdish Dhankhar से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही राज्यपालों Governor Anusuiya Uikey ने अपने-अपने प्रदेशों से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही संवैधानिक अधिकारों एवं प्रावधानों पर अपने विचार साझा किए।
राज्यपाल उइके और राज्यपाल Governor Anusuiya Uikey धनखड़ ने परस्पर एक-दूसरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।