Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर के दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने...

रायपुर के दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की शिरकत

- Advertisement -

 

महापौर एजाज़ ढेबर के निमंत्रण पर पहुंचे थे सभी धर्मों के प्रमुख गुरु

छत्तीसगढ़chhattisgarh  प्रदेश की महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी रोजदारों का इस्तेकबाल करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में शहर एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए रोजदार शामिल हुए।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम की खासियत यह रही की इसमें सभी धर्मों के धर्मावलम्बी एवं धर्म गुरु शामिल हुए और सबने अपनी-अपनी प्रार्थना के माध्यम से प्रदेश में चैनों अमन की दुआ मांगी।

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने सभी धर्मों को जोड़ने और देश में चल रहे विवादों के बीच चैनों अमन का पैगाम देने के लिए सभी धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया था।

इस दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में समाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, सुभाष धुप्पड, गुरुचरण होरा विकास उपाध्याय , राजेंद्र तिवारी , सत्यनारायण शर्मा ,मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments