Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhसट्टे पर गरियाबंद पुलिस का शिकंजा, 17 हजार से अधिक की सट्टा...

सट्टे पर गरियाबंद पुलिस का शिकंजा, 17 हजार से अधिक की सट्टा राशि भी बरामद, सटोरियों में मची खलबली, कस्बे में रही चर्चा

- Advertisement -

 

17 हजार से अधिक की सट्टा राशि भी बरामद, सटोरियों में मची खलबली, कस्बे में रही चर्चा

गरियाबंद. फ़िंगेश्वर थाना पुलिस की ओर से कस्बे में चल रहे जुए-सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शनिवार अलग अलग दो जगहों पर पुलिस ने कस्बे ने अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश् जगत ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ दिन पूर्व कस्बे के कुछ निवासियों ने पुलिस को बताया कि कस्बे में अवैध रूप से जुआ-सट्टे का काम चल रहा है। इससे गृहक्लेश बढ़ रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारी पुलिस कप्तान जे॰आर॰ ठाकुर को दी एवं उनके दिशा निर्देश पर में थाना प्रभारी राजेश जगत की टीम जुआ सट्टा एवं अवैध क्रियाकलापो मे संलिप्त व्यक्तिओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्तियो के द्वारा थाना फ़िंगेश्वर क्षेत्र में सट्टा पट्टी पर दाव लगाया जा रहा है, बोरीद चौक आरोपी के लवली ढाबा नामक ढाबा के सामने सार्वजनिक स्थान पर लोगो को अवैध रूप से सट्टा पट्टी नामक जुआ अंको के माध्यम से पर्ची मे व मोबाईल मे वाट्सअप के माध्यम से अंक लिखकर रूपए पैसे का दांव लगवा रहे है कि थाना प्रभारी राजेश जगत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको के माध्यम से रूपए पैसे का दांव लगवा कर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते पाये जाने पर आरोपी राजेश उर्फ़ राजू श्रीवास पिता शिवनन्दन श्रीवास उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 06 फिंगेश्वर, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद (छ0ग0) के कब्जे से नगदी रकम 15020/₹, 01 नग टच मोबाईल, 01 नग सट्टा पट्टी, जप्त किया गया वही दूसरे आरोपी को ग्राम बासीन के शीतला तालाब के पास तलाब के किनारे सार्वजनिक स्थान पर लोगो को से सट्टा पट्टी जुआ अंको के माध्यम से पर्ची मे लिखकर दांव लगवाते हुए पकड़ा गया व कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको के माध्यम से रूपए पैसे का दांव लगवा कर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते पाये जाने पर आरोपी तामेश्वर् साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बासीन, नगदी रकम 2210/₹, 01 नग सट्टा पट्टी, के साथ गिरफ़्तार किया गया

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्र० आर० नेमीचंद पटेल, भिखम साहू व आरक्षक नंद कुमार ध्रुवे, मनोज निषाद, महिला सैनिक मंजू साहू की सराहनीय भूमिका रही

गिरफ्तार आरोपी:

1-राजेश उर्फ़ राजू श्रीवास पिता शिवनन्दन श्रीवास उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 06 फिंगेश्वर, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद

2 तामेश्वर् साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बासीन, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments