Tuesday, April 1, 2025
HomeChhattisgarhगरियाबंद- लाटरी से खुली बच्चों की किस्मत, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल...

गरियाबंद- लाटरी से खुली बच्चों की किस्मत, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 104 विद्यार्थियों का हुआ चयन

- Advertisement -

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल Swami Atmanand English Medium School आवेदन मिले 922 लाटरी पर्ची से 104 बच्चों का हुआ चयन

गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल Swami Atmanand English Medium School में कक्षा पहली से दसवी के निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए अधिक आवेदन आने की वजह से लाटरी पद्धति से दाखिला के लिए बच्चों की किस्मत खुली। लाटरी पर्ची में नाम आने के बाद चयनित विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। सभी चयनितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। दाखिला के लिए लड़कियों को सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली के 50 सीट,और कक्षा दूसरी के लिए 7 सीट तीसरी के लिए 9 सीट चौथी के लिए 3 पांचवीं 3 सीट छटवी के 9 सातवी के लिए 6 सीट आठवीं के लिए 8 सीट एवं नवमी और दसवी के लिए 5-5 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, सीटों के लिए 5 अप्रेल से 30 अप्रेल को निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 9 मईकचयनिसभी आवेदनों से लाटरी निकाली गई

पालकों व बच्चों की उपस्थिति में कक्षावार आवेदनों की लाटरी नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके पार्षद संदीप सरकार के साथ जनप्रतिनिधियो एवं पालक व कई बच्चों ने निकाली। लाटरी निकलने से दाखिला के लिए आवेदन करने वाले सभी पालक संतुष्ट हुए।

प्राचार्य दीपक कुमार बौध ने बताया

कि शासन के आदेशानुसार निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने की वजह से लाटरी पद्धति से बच्चों का चयन किया गया है। पालकों की मौजूदगी में निष्पक्ष ढंग से लाटरी निकाली गई। कक्षा पहली से दसवी तक के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों का नाम सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। जल्द ही इन बच्चों को अब दाखिला दिया जाएगा। दाखिला के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल स्टाफ व पालक बड़ी संख्या में मौजूद थे। लाटरी को लेकर पालकों व विद्यार्थियों में काफी उत्साह बना हुआ था।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन देंगे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को दो लाख की राशि

नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने कहा पलकों और् बच्चों में
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रवेश के लिए उत्साह देखते बन रहा है शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। यह स्कूल उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी को शामिल कर लिया है। श्री मेमन ने आगे कहा यह कड़ी अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल हैं, जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिए जाने की बहुत ही अच्छी पहल शुरू की गई है ।

cricket score

दाखिला नहीं लेने पर मिलेगा मौका

डी॰एम॰सी॰- श्याम चंद्रकार ने बतलाया कि लाटरी पद्धति से जिन बच्चों का चयन किया गया है, इनमें से यदि कोई बालक व बालिका दाखिला नहीं लेते हैं, तो प्रतीक्षा सूची से वरिष्ठता के क्रम के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा शासन के नियमानुसार दाखिला के लिए 50 प्रतिशत लड़कियां, 25 प्रतिशत बीपीएल व अंत्योदय तथा 25 प्रतिशत सभी वर्गों के लिए आरक्षित किया गया था। आरक्षण के आधार पर निर्धारित सीटों के लिए लाटरी निकाली गई।कुल टोटल आवेदन मिले 922 आवेदन मिला था जिसमें 106 लोगों को चयन

इस अवसर पर गरियाबंद नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन डी.ई.ओ. करमन खटकर नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके,पार्षद संदीप सरकार देवा मरकाम श्रीमती प्रतिभा पटेल, श्रीमती ज्योति साहनी, सुश्री नीतू देवदास,जनप्रतिनिधि प्रेम सोनवानी अवध यादव प्राचार्य दीपक कुमार, डीएमसी श्याम चंद्रकार प्रधान पाठक श्रीमती नरगीस कुरैशी, श्रीमती अर्चना पचबिए, किशोर कुमार साहू व्याख्याता, श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, शुश्री डागेश्वरी साहू, श्रीमती दीपिका रानी साहू, कैलाश कोशरे, आयुष दुबे श्री राकेश कुमार साहू, नारायण लाल साहू, हलधर मेहर, श्रीमती देवमाया, महिमा तिर्की, बागेश्वरी कुंजाम, प्रियंका मारकंडे, मोनिका मालवी, किरण नन्द, सिम्मी विल्सन , रोशनी साहू, धर्मेन्द्र कुमार, प्रज्ञा लोधी, माधवी देवी, पुनीत राम साहू, त्रिलोचना साहू, सौरभ चौधरी, आलोक देवांगन, तरूण कुमार यादव, अंजनी सोम, मीना यादव, कमलेश असरानी , भेलेश्वरी कोमर्रा, हीना नामदेव, अशोक यादव, धनेश्वरी यादव, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments