Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedगजराज का आतंक: जंगली हाथी ने 56 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल कर...

गजराज का आतंक: जंगली हाथी ने 56 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का महौल

- Advertisement -

 

गरियाबंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र मैनपुर में आज शुक्रवार तड़के 04 बजे के आसपास एक जंगली हाथी ने अपने झोंपड़ी में सो रहे ग्रामीण को सुंड से खिच कर निकाला और पटक कर मौत के घाट उतार दिया।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जिडार के आश्रित ग्राम सिहार में पाहडी किनारे झोपड़ी बनाकर ग्रामीण गंगाराम वल्द पिता छोटाराम उम्र 56 वर्ष निवास करता था और आज शुक्रवार सुबह लगभग 04 बजे के आसपास एक हाथी जो झूंड से बिछड़कर घूम रहा है वह हाथी ने ग्रामीण गंगाराम को उसके झोपड़ी से खिंचकर बाहर निकाला और सुंड से पटक कर मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत देखने को मिल रही है।

क्या कहते है वन अफसर

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सोरी घटना स्थल पर वन अमला के साथ पहुंच चुका है उन्होंने बताया एक हाथी जो दल से बिछड़कर घूम रहा है उनके द्वारा एक ग्रामीण गंगाराम सोरी जाति कमार को पटककर मार दिया है वन विभाग द्वारा पंचनामा की कार्यवाही किया जा रहा है पीड़ीत परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments