Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhपिछले कई महीनों से सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद, सड़क...

पिछले कई महीनों से सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद, सड़क पर अंधेरा होने का फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे

- Advertisement -

राजधानी रायपुर raipur में रात के समय साठ हजार स्ट्रील जलते है लेकिन पिछले कई महीनों से सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट या तो खराब या बंद पड़े हुए। सड़क पर अंधेरा होने का फायदा असामाजिक तत्व उठाकर लूटपाट, मारपीट, चाकूबाजी आदि की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं।

शहर भर में स्ट्रीट लाइट Street lights off बंद होने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद निगम प्रशासन की नींद खुली। शुक्रवार को आयुक्त निर्देश पर विद्युत, यांत्रिकी एवं अग्निशमन विभाग के भारसाधक सदस्य अजीत कुकरेजा ने निगम विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में विभाग के भारसाधक सदस्य अजीत कुकरेजा ने दस जोन में स्थापित 60 हजार नग स्ट्रीट लाइटों के त्वरित संधारण, संचालन करने में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

इस दौरान अजित कुकरेजा Ajit Kukreja ने जोन की सभी टीमों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइट की शिकायतों को निदान 1100 में दर्ज कराये, जिससे उनके समयसीमा में निराकरण और आनलाइन मानिटरिंग हो सके। बैठक में नगर निगम विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कमलेश वर्मा, सहायक अभियंता संदीप शर्मा समेत सभी उप अभियंतागण,नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ ईईएसएल की टीम मौजूद रहे।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments