
FLiRT New Covid Variant: कोरोनावायरस वेरिएंट्स का नया रूप FLiRT तेजी से अमेरिका में फैल रहा है. यह कोविड-19 (SARS-CoV-2) के ओमीक्रोन JN.1 लीनिएज से निकला है. इसके स्पाइक प्रोटीन में KP.2 and KP1.1 म्यूटेशंस हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा संक्रामक हो सकता है.
इनफेक्शियस डिजीजेज सोसायटी ऑफ अमेरिका के मुताबिक, वहां KP.2 के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आए कोरोना केसेज में से करीब एक-चौथाई इसी KP.2 वेरिएंट के थे. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, सितंबर 2023 के बाद से, अमेरिका में केवल 22.6% एडल्ट्स को ही अपडेटेड 2023-24 कोविड-19 वैक्सीन लगी है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि आबादी में इम्यूनिटी घट रही है जिसकी वजह से कोरोना लहर का खतरा है. क्या अमेरिका में फैल रहे कोविड वेरिएंट से भारत को चिंतित होना चाहिए? नए FLiRT वेरिएंट के बारे में 5 अहम बातें जानिए.