Friday, March 28, 2025
HomePoliticalFirst Phase Polling Updates: पूर्व मंत्री और दिग्गज नेत्री लता उसेंडी ने...

First Phase Polling Updates: पूर्व मंत्री और दिग्गज नेत्री लता उसेंडी ने किया मतदान, कहा, ‘मोदी की गारंटी के लिए BJP को दे एक वोट’

- Advertisement -

जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओड़ीसा प्रभारी और कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने कोण्डागांव नगर के सरगीपाल पारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। (MLA Lata Usendi cast her vote) लता उसेंडी ने सरगीपाल पारा के मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थी।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव के लिए मतदान चल रहा है। (MLA Lata Usendi cast her vote) पहले चरण के मतदान के तहत विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव से मतदाता के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने भी अपना मताधिकार का उपयोग किया। यहां उन्होंने मतदाताओं के साथ अपनी पारी के लिए लाइन में लगी। मतदान के लिए पहुंची लता उसेंडी ने IBC 24 से कहा कि, विकसित भारत के संकल्पना को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक वोट अवश्य करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए अपना सन्देश सोशल मीडिया पर प्रेषित किया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!”

Mohan Bhagwat cast vote

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक महंत भागवत ने मतदान कर दिया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) नागपुर में वोट करने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर आये भागवत ने मीडिया से बात की और कहा कि, मतदान करना हम सबका अधिकार हैं और यह 100 फ़ीसदी होना चाहिए। मैंने अपना वोट दे दिया हैं।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments